Connect with us

Whatsapp Status

Motivational Status in Hindi 2023

MOTIVATIONAL STATUS

Motivation एक शक्तिशाली चीज है। जब आपके पास प्रेरणा होती है तो आप अच्छा महसूस करते हैं और आप चीजें कर सकते हैं। Motivational Status in Hindi हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें अच्छा महसूस कराती है, और यह हमें काम करने में भी मदद करती है। प्रेरणा होना अच्छी बात है क्योंकि यह हमें खुश करती है और हमें आगे बढ़ने में मदद करती है।

प्रेरित रहने के लिए पहला कदम एक लक्ष्य होना है। यदि आप नहीं जानते कि कहाँ से शुरू करें, तो कुछ ऐसा सोचें जिसे आप प्राप्त करना चाहते हैं और फिर उन चरणों को लिखें जो आपको उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेंगे। एक बार जब आप इन चरणों को लिख लेते हैं, तो उन्हें अपने लिए किसी आसान जगह पर रख दें (शायद आपका बटुआ या फोन)। फिर हर दिन उन चरणों को करने पर ध्यान केंद्रित करें – भले ही यह शुरुआत में सिर्फ पांच मिनट के लिए ही क्यों न हो – और जल्द ही, आप अपने रास्ते पर होंगे!

जब हम प्रेरित होते हैं तो हम कुछ हासिल करना चाहते हैं और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जो भी करना पड़े, करने को तैयार रहते हैं। प्रेरणा हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करने में भी मदद करती है कि हमें क्या करने की आवश्यकता है ताकि हम अपने लक्ष्यों तक तेज़ी से पहुँच सकें।

प्रेरणा वह है जो हमें तब चलती रहती है जब हम चलते नहीं रहना चाहते। यही कारण है कि आप दिन के दौरान वह सारा काम करते हैं और फिर रात में कुछ और। प्रेरणा वह है जो हमें सुबह उठने में मदद करती है और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहती है।

इसीलिए आपके लिए अपने जीवन में प्रेरित रहने और आगे बढ़ते रहने के लिए हमने कुछ बेहतरीन Motivational Status एकत्र किए हैं जो आपको प्रेरित रहने में मदद करेंगे।

Motivational status

अगर तुम दर्द सहने को तैयार हो तो,
सफल होने को भी तैयार हो जाओ

कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं..कुछ करना पड़ता है

 नए दिन के साथ नही ताक़त
और नए विचार आतें है

highly motivational status

अगर चाहता है बन्दे,
सफलता का हाथ थामना
तो निश्चय ही करना पड़ेगा,
चुनोतियों का सामना

इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों,
तो कोई बैठा न रहे..!!

Check Also –

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए..!!

हिम्मत बताई नहीं, दिखाई जाती है..!!

हमेशा डरते डरते रहने से अच्छा है
एक बार खतरे का सामना किया जाए

“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”

2 line motivational status

हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी असफलता नहीं है;
दूसरों की सफलता भी है।

हौसला होना चाहिए बस जिंदगी
तो कहीं से भी शुरू हो सकती है

कुछ पाने के लिए ~ कुछ करना पड़ता है, सफलता यूँ ही नहीं मिलती मेरे ~ दोस्त..
अपनी हाथों की ~ लकीरों से नही ~ हौसलों से लड़ना पड़ता है !!

मुझमें और किस्मत हर बार बस यही जंग रही, मैं उसके फैसलों से तंग और वो मेरे हौसलों से दंग रही।

अगर आप एक आसान काम को बहुत कठिन बनाना चाहते हैं,
तो बस उसे टालते रहिये।

जो भी चीज आपको चैलेंज करती है,
वही आपको स्ट्रांग बनाती है..!!

“अगर अपनी औकात देखनी है तो अपने बाप के पैसे का इस्तेमाल करना छोड़ दो.”

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है..!!

Motivational status 2023

motivation

अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो,
प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ ।

कामयाबी पाने के लिए नजरिया उतना ही ज़रूरी है जितनी की काबिलियत।

मैं खुद से कभी हारा नहीं फिर दूसरों
की क्या औकात जो मुझे हरा सके

“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते ।”

कभी हार ना मानने की आदत ही
एक दिन जितने की आदत बन जाती है

अगर मगर और काश में हूँ
मैं खुद अपनी तलाश में हूँ

अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ, क्यूंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।

भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान ~ तम्हारे भरोसे बैठा हो !!

काबिलियत इतनी बढ़ाओ की तुम्हे हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े.

आदमी गलती करके जो सीखता है
वो किसी और तरह से नही सीख सकता

घड़ी सुधारने वाले मिल जातें है
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है

जो हमें कड़े इम्तहान लगते हैं वो अक्सर छिपे हुए आशीर्वाद होते हैं।

मुझे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे..!!

“खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I”

सारी *दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल
धीरे से* कहता है एक बार और *कोशिश कर तू ज़रूर कर सकता है।

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी..!!

“कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।”

इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार गिरते हैं,
फर्क पड़ता है की आप कितनी बार गिर कर उठते हैं..!!

जिंदगी में कामयाब बनना हो तो याद रखे,
पाँव भले ही फिसल जाएँ पर जुबान को कभी फिसलने मत देना |

मुश्किल वक्त हमारे लिये ~ आइने की तरह होता है,
जो हमारी ~ क्षमताओं का सही #आभास कराता है ।।

best motivational status in hindi

motivation status hindi

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।

मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं

ज़िन्दगी अपने आप ही दर्द लेकर आएगी।
खुशियाँ पैदा करने की जिम्मेदारी आपकी है।

बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है

आज से एक साल बाद शायद तुम मनाओगे कि काश तुमने आज शुरुआत कर दी होती।

एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे

“जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”

**केवल डरपोक और *कमजोर लोग, चीजों को *भाग्य पर छोड़ देते हैं,
जबकि निडर और *साहसी लोग, कभी भी भाग्य के सहारे नहीं रहते।

किसी के साथ रहो तो वफादार बन के रहो, धोखा देना गिरे हुए लोगों की पहचान होती है !

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

कामयाब लोगों और बाकियों में अंतर ताकत का नहीं,
ज्ञान का नहीं, बल्कि इच्छा की कमी का होता है।

अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।

“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

ख्वाहिशों से नहीं गिरते फल झोली में
कर्म की शाखा को हिलाना पड़ता है

हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास  नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ  नहीं होते।

” भागना है, दौड़ना है, न रुकना है… बस ~ चलते रहना है, ~ चलते रहना है।।

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.

अगर खुद की औकात देखना चाहते हो,
तो अपने बाप की दौलत का इस्तेमाल करना बन्द कर दो..!!

जिनके पास ~ इरादे होतें हैं, उनके पास बहाने नहीं हुआ करते !!

बेहद कठिन है उस व्यक्ति को गिराना,
जिसने चलना ही ठोकरों से सिखा हो..!!

motivation status Hindi 2023

hindi motivation status

“जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।”

मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, सफलता जरूर मिलेगी।

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
बस एक कामयाबी ही है, जो ठोकर लगने से मिलती है..!!

वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।

सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता है

“यदि  हार  की  कोई  सम्भावना  ना  हो  तो  जीत  का  कोई  अर्थ  नहीं है।”

इतने दर्द के बाद भी मुस्कुरा रहा हूँ |
ए ज़िंदगी देख तुझे कैसे हरा रहा हूँ मैं

“खुश रहने का बस एक ही #मंत्र है उम्मीद बस #खुद से रखो किसी और ~इंसान से नहीं”

ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है हाथो की लकीर।
कर हौसले बुलंद और बदल अपनी तक़दीर।

।। इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती.. ये #कमाई जाती है ।।

मुश्किलों से कह दो उलझा ना करें हमसे
हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है

भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।

New Motivational Status in Hindi

Inspirational status

किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों !
ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा

आज का दिन बीत गया चलो अब कल की सोचते हैं।

बिना ~ संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो दिया जलेगा उसी में तो ~ उजाला होगा !!

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है

तेरे पास जो है ! उसकी कदर कर , यहां तो आसमान के पास भी ~ खुद की जमीं नहीं !!

सफलता का दरवाजा हमेशा खुला रहता है,
यह तो आप पर निर्भर करता है, कि आप उसे पार कर पाते हैं या नहीं

नशा दौलत का नहीं ~कामयाबी का रखो,
जिद मोहब्बत की नहीं #मंजिल की रखो !!

बीते बुरे दिनों से सीखा है मैने की दिन कितना भी बुरा हो बीत जाता है |

गलती उसी ~ इंसान से होती है,, जो काम करता है !
काम न करने वाले तो ~ सिर्फ गलती ढूंढते फिरते हैं !!

पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से और जीता हुआ भी हार जाते हे अहंकार में 💯💯

Motivational Status in Hindi

best motivational status

लगातार हो रही
असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है…

पराजय तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं,
पराजय तब होती है जब आप उठने से इनकार कर देते हैं

यूंही हासिल नहीं होते सपने, इनके लिए खुद को तोड़ना पड़ता है।

दुनिया में कोई काम असंभव नहीं,
बस हौसला और मेहनत की जरुरत है !!!

“तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I”

ना संघर्ष न तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में।

किस्मत हमेशा बहादुर का साथ देती है।

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।

एक चींटी अपने से दो गुना वजन उठाकर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाती है,
तो आप तो फिर भी एक इंसान है

!! मेहनत को अगर आदत बना दिया जाए, तो ~कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !!

मैं कभी सफलता के सपने नहीं देखना हमेशा उसके लिए काम करता हु |

कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है,
फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है ।

एक झूठ, सौ झूठ बुलवाएगा, तुम सच बोलना, समझने वाला समझ जाएगा। 💯💯

मुझे ~ऊंचाइयों पर देखकर हैरान हैं बहुत लोग..
पर अफ़सोस किसी ने मेरे पैरो के ~ छाले नहीं देखे !!

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं.

हम आशा करते हैं कि आप इन Motivational Status in Hindi का आनंद ले रहे होंगे। और यदि आप उन चीजों पर कार्रवाई करने के लिए प्रेरित महसूस कर रहे हैं जो हाल ही में आपको परेशान कर रही हैं। तो आप ek कमेंट जरूर करें | इतनी दूर तक पढ़ने के लिए अपनी पीठ थपथपाएं। अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए बहुत साहस और शक्ति की आवश्यकता होती है, और हम आशा करते हैं कि आप आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित महसूस कर रहे होंगे! शुक्रिया !

Check Also –

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending